Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2017

बालिवुड के सूलतान सलमान खान ने पटाया एक और मुर्गी

सुत्रो की माने तो  बालिवुड के  सूलतान सलमान खान ने पटाया एक और मुर्गी  जी हां हम बात कर रहे हैं कबिर खान दवरा निदेशित फ़िल्म टीयुबलाईट की अभिनेत्री झू झू और  सलमान खान के बिच के प्यार के डोर की, |  झू झू फिल्म मे एक चीनी अभिनेत्री की भूमिका निभा रही है। फिल्म मे सलमान खान झू झू के साथ रोमांस करते नजर आयेंगे।और इन  दोनों के अलावा फिल्म में शाहरुख खान भी शामिल है, जो गोगा पाशा की भूमिका मे नजर आयगें । अन्य कलाकारों में ओम पुरी, मोहम्मद जीशान अय्यूब, सोहेल खान, यशपाल शर्मा, पारस अरोड़ा और हसीम खान शामिल हैं। सलमान फिल्म में भारत से चीन तक ज्ञान की यात्रा का आयोजन किया जाएगा। और सुत्रों के हवाले से पता चलता है कि चिनि अभिनेत्री झू झू बालीवुड की सूलतान  को अपना दिल दे बैठी है।  सलमान खान की मसल और कट को देखकर झू झू के दिमाग की टयूब लाइट जल चूकी है, शूटिगं  के दौरान ज़ू ज़ू ने कइ बार सलमान से बात करना चाहा मगर किसी न किसी कारन से बात नहीं कर पाई, बताया जा रहा है झू झू चिइनिज  पाप सटार हैं, यदि झू झू का तिर न...

2017 की सबसे अधिक प्रतीक्षित फिल्म टूबलाइट आगामी बॉलीवुड फिल्म है जो ऐतिहासिक युद्ध पर आधारित है और फिल्म 1 9 62 चीन-इंडियन वॉर में स्थापित की गई है

  टूबलाइट एक आगामी बॉलीवुड फिल्म है जो ऐतिहासिक युद्ध पर आधारित है और फिल्म 1 9 62 चीन-इंडियन वॉर में स्थापित की गई है। फिल्म कबीर खान द्वारा लिखी और निर्देशित है। यह फिल्म सलमान खान और कबीर खान द्वारा निर्मित है।   फिल्म के प्रमुख अभिनेता सलमान खान हैं यह फिल्म इंडो-चीन युद्ध पर आधारित है। फिल्म में थोड़ा राजनीतिक पृष्ठभूमि भी है। एक बात यह है कि शाहरुख खान फिल्म पर एक कैमियो खेलेंगे। सलमान खान के सभी प्रशंसकों उत्सुकता से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।   'बाहुबली 2' के जादू ने भले ही बॉक्‍स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बना दिए हों, लेकिन बाहुबली की इस आंधी में भी सलमान खान के फैन्‍स उनकी 'ट्यूबलाइट' जलने का इंतजार कर रहे थे. पिछले 5 दिनों से सलमान खान की इस फिल्‍म के टीजर का इंतजार हो रहा था और सोशल मीडिया पर लोग 'भाईजान' की इस फिल्‍म की एक झलक देखना चाहते थे. टूबलाइट फिल्म सलमान खान और झू झू को फिल्म में मुख्य भूमिका निभाता है। चीनी अभिनेत्री झू झू को फिल्म में सलमान के सामने काट दिया गया है। सलमान फिल्म में भारत से चीन तक ज्ञान की एक यात्रा का आयोजन करे...

आमिर,सलमान,शाहरुख सब के होश उड़ा दिये बाहुबली ने

आमिर,सलमान,शाहरुख के होश फाख्ता हैं कि ये सब क्या हो रहा भाई ? न ईद न दीवाली, न होली न क्रिसमस..आईपीएल के बुखार में डूबता-उतराता भारत आज बाहुबली देखने के लिए क्यों मरा जा रहा..? बॉलीवुड की चटपटी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए यंहा क्लिक करे यहाँ तो अपनी एक फिल्म हिट कराने के लिए क्या-क्या नहीं प्रोपगेंडा करना पड़ता है...प्रमोशन से लेकर पीआर पर करोड़ों रुपया खर्च कर देना पड़ता है.. लेकिन जनता आज तक इस कदर कभी पागल न हुई..थियेटर का माहौल कभी ऐसा नहीं हुआ..आज थिएयर का माहौल ऐसा लग रहा मानों हाउसफूल इडेन गार्डन में सचिन पाकिस्तान के खिलाफ क्रीज पर डटें हों..चिल्लाती भीड़ के बीच आखिरी ओवर में बारह रन बनाना हो.या फिर दुबई क्रिकेट स्टेडियम में नरेंद्र मोदी आज अप्रवासी भारतीयों को सम्बोधित करने वाले हों.. बॉलीवुड की चटपटी लेटेस्ट न्यूज़ के लिए यंहा क्लिक करे ये माहौल देखकर बड़े-बड़े ट्रेड पंडित ही नहीं..सिनेमा के दिग्गज इस कदर हैरान हैं कि आज एक नामी फिल्म समीक्षक ने महेश भट्ट के हवाले से कहा है कि "भारतीय फिल्मों का इतिहास जब लिखा जाएगा तो बाहुबली के पहले और बाहुबली के बाद जरूर लिखा जाएगा... ...