Skip to main content

अंजलि भाभी के बारे में ये बातें जानकार आप हैरान रह जाएंगे

टेलीविज़न की दुनिया एक ऐसा शो है जिसका हर कोई फैन है। बच्चों से लेकर बुड्ढे तक सब इस शो के फैन हैं।


इस शो में कॉमेडी, ड्रामा, रोमांस सब कुछ है। हम सब टी.वी पर आने वाले शो "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" की ही बात कर रहें हैं।
यह शो 8 वर्षो से लोगों के दिलो पे राज कर रहा है।
आज हम आपको इस शो की एक कलाकार "अंजलि मेहता" जो शो में तारक मेहता की पत्नी का रोल निभा रहीं है उनके बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहें है जिन्हें बहुत काम लोग ही जानतें होंगे।

क्या है असली नाम ?

क्या है असली नाम ?



इनका असली नाम नेहा मेहता है और सीरियल में ये अपना और अपने पति की फिटनेस का पूरा ध्यान रखतीं हैं। और असल जिन्दी में भी ये फिटनेस पर पूरा ध्यान रखतीं हैं। 

क्या है असली नाम ?



इनका असली नाम नेहा मेहता है और सीरियल में ये अपना और अपने पति की फिटनेस का पूरा ध्यान रखतीं हैं। और असल जिन्दी में भी ये फिटनेस पर पूरा ध्यान रखतीं हैं। 
                  कैसे शुरू हुआ टी.वी करियर?


वह पहले से थिएटर में काम कर चुकी हैं और फिर २००१ में टी.वी. में काम करने का मौका मिला।