टेलीविज़न की दुनिया एक ऐसा शो है जिसका हर कोई फैन है। बच्चों से लेकर बुड्ढे तक सब इस शो के फैन हैं।
इस शो में कॉमेडी, ड्रामा, रोमांस सब कुछ है। हम सब टी.वी पर आने वाले शो "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" की ही बात कर रहें हैं।
यह शो 8 वर्षो से लोगों के दिलो पे राज कर रहा है।
आज हम आपको इस शो की एक कलाकार "अंजलि मेहता" जो शो में तारक मेहता की पत्नी का रोल निभा रहीं है उनके बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहें है जिन्हें बहुत काम लोग ही जानतें होंगे।