आतंकवाद का खौफनाक चेहरा । जो पहले कभी किसी ने नहीं देखा ।
अगर आप भी देखेंगे तो आप के होश उर जायेंगे। आइये देखते है कितना
खौफनाक है आतकंकियों के मनसूबे |
इनका कोई अपना नहीं होता , इनके दिल में रहम नहीं होता, इनका
सिर्फ एक ही धर्म होता है एक ही सोच होता है , वो है हैवानियत,
आतंकियों द्वारा मरे गए जवान , और नागरिक जिस से साफ़ पता
चलता है की इनको सिर्फ और सिर्फ एक ही मजहब है । वो हैं हिंसा |
ये किसी की भी जान ले सकते है, किसी को भी मार सकते है ।
हो सकता है कल इनकी गोलियों पे आप का या हमारा नाम लिखा हो, इन
से बचने का सिर्फ एक ही रास्ता है
, दोस्तों हमें अपने आस पास पैनी नज़र रखनी है, कोई भी कंही भी
किसी भी हालात में संदिग्ध हालात में दीखता है तो कृपया तुरंत हरकत
में आ जाये, आप के सूझ बुझ की वजह से न जाने कितने लोगो की जान
बच सकती है । अगर आप के आस पास कोई युवक बहकावे में या फिर
किसी मज़बूरी आ इन रास्तो पे जा रहा
है
(आतंकवादी संगठनो से हाथ मिला रहा है )
तो आप प्लीज जितना हो पाए उसे रोके , और सही रास्तो पे लाने की
कोशिश करे ,
आतंकवादी (आतंकवाद )कोई भगवान ,गॉड ,अल्लाह के घर से पैदा नहीं
होता ,दुनिया में आने के बाद वक़्त ऐशे मोड़ पे ला खरा कर देता है।
की क्या कहना , और आज के युवक थोड़ी से परेशानियों से घबरा या
फिर अपनी जरूरते पूरा करने के लिए इन गलत रास्तो पे चल परते है,
दोस्तों मेरी ये अपनी सोच है, और सायद यही वजह है की दुनिया में आतंकवाद इतना फल फूल रहा है ।
और इन परेशानियों से निपटने के लिए सिर्फ एक ही रास्ता है , वो है
जागरूकता। ताकि हमारी आने वाली पीढ़िया चैन की नींद और आज़ाद
होकर खुली हवा में सांस ले सके ।
महेश्वर फिल्म्स इंटरनेशनल आतंकवाद से निपटने और जड़ से
आतंकवाद ख़तम करने के लिए ले कर आये है हम सब के बिच
#TODAYSLASTNIGHT (#आजकीआखरीरात)
जिसे देख कर आप को यकीं हो जायेगा की आतंकवाद कितनी बड़ी
समस्या है पुरे विश्व के लिए।
और साथ ही आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए हमें क्या कदम उठाना चाहिए । इन पहलुओ पे खास कर के प्रकाश डाला गया है।
फिल्म और आतंकवाद को पूरी तरह से समझने के लिए अपने नजदीकी
सिनेमा घर में फिल्म देखे , और पाए हमारे अगले फिल्म में काम करने
का मौके या फिर 25000 नकद |
कैसे हम सब भारतिय मिलकर कर सकते है टेरिरिस्ट का सामना , और
मिटा सकते है आतंकवाद को। .....यही सन्देश लेकर आई हैं |
महेश्वर फिल्म्स इंटरनेसनल कृत्य फिल्म today's last night -
#TODAYSLASTNIGHT (#आजकीआखरीरात) 2ND सितम्बर को
अपने नजदीकी सिनेमा हॉल में जरूर देखे | और 10 लकी विजेता पाए
हमारे अगली फिल्म में काम करने का मौका या 25000 नकद ।
शर्ते लागू |
|ट्रेलर देखने के लिए निचे लिंक पे क्लिक करे.