MFI अपने हिंदी फिल्म Today’s Last Night के ऑडियो गाने से करेगा स्वतंत्रता दिवस का स्वागत ।
मुम्बई : २६ अगस्त को रिलीज़ हो रही महेश्वर फिल्म इंटरनेशनल की
बहुचर्चित हिंदी फिल्म टुडे लास्ट नाईट का ऑडियो गाना स्वतंत्रता
दिवस के शुभ अवसर पे लांच किया जा रहा। फिल्म के निर्माता व
अभिनेता रहे मनोज महेश्वर ने ख़ुशी जताते हुए बताया की भारत की
आजादी के दिन इस फिल्म के गाने लांच कर हम अपने सभी जवानों को
तोहफा देना चाहते है। सरहद पे अपने देश की रक्षा कर रहे भारत के
जवानों को उनके जीवन में में थोड़ी खुशियां देने के लिए हमारे गाने
उनको समर्पित करता हु।
इस फिल्म के ऑडियो लांच पे बॉलीवुड के हस्तियों का जमावड़ा लगेगा।
देश की रक्षा और मान सम्मान पे बनी इस फिल्म को अपने भारत के
सैनिको को उपहार बताया है।