शुक्रवार को रिलीज हुई दो बड़ी फिल्म 'राज रीबूट' और 'पिंक' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. लेकिन महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'पिंक' के आगे इमरान हाशमी की फिल्म 'राज रीबूट' फीकी पड़ गई है.
'पिंक' ने भारत में पहले दिन 4.32 करोड़ और 'राज रीबूट' ने 6.30 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन 'राज रीबूट' की कमाई में गिरावट आई, फिल्म ने 5.49 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि 'पिंक' ने दूसरे दिन 7.65 करोड़ की कमाई की. 'पिंक' का रविवार कलेक्शन 9.54 करोड़ रुपये रहा और फिल्म 'राज रीबूट' का रविवार की कमाई 6.30 करोड़ रही.
दोनों फिल्मों की कुल कमाई की अगर बात करें तो इंडियन मार्केट में 'पिंक' की कुल कमाई 21.51 करोड़ रुपये रही. इमरान की raaj reboot की कमाई की रफ्तार धीमी रही, भारतीय बाजार में फिल्म ने 18.09 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.
आयशा के लिप्स कर देंगे आप के लिप लॉक क्लिक करें और आगे पढ़े
A Complete Entertainment Magazine संपूर्ण मनोरंजन पत्रिका