जी हाँ जरुरत है तो सिर्फ अपने आप को तैयार करने की .... हाँ ये कठिन हैं मगर नामुनकिन नहीं | जैसा की आप सब ने सुना होगा की दुनिया में कुछ भी नामुनकिन नहीं हैं। ... अगर चाहो तो पत्थर को मोम बना लो या फिर उसे पहाड़ समझ लो सबकुछ निर्भर होता हैं सिर्फ और सिर्फ आप के सोंच पे |
ठीक इसी तरह से बॉलीवुड में अपनी जगह बनना बड़ी बात नहीं हैं | अगर आप दिल से चाहते हैं, मेरा मतलब आप के इच्छाशक्ति से हैं | और इंसान जिस चीज में इच्छुक होता हैं उसे हर हाल में पूरा करने की कोशिश करता हैं | और जो व्यक्ति कोशिश करता हैं वो सफल जरूर होता हैं | अब ये निर्भर होता हैं आप के कोशिश करने के तरीको पे ,
अब हम बताते है की आप को कोशिश कैसी करनी हैं.... सबसे पहली कोशिश आप की ये होनी चाहिए की आप अपने आप को पहचानिए की आखिर आप को करना क्या हैं। ... बनना क्या हैं राइटर, डायरेक्टर, एक्टर, सिंगर, डांसर इत्यादी। .. आप को इनमे सो जो कुछ भी बनना हैं पहले उसके बारे में जानिए फिर उस चीज में माहिर बनने के लिए अपने आप को तैयार कीजिये | तैयार का मतलब हैं कि उस चीज की बारीकियों को सीखिए / जानिए जिसके लिए आप को ट्रेनिंग लेनी होगी , ठीक वैसे ही जैसे आप डॉक्टर इंजीनियर बनने के लिए वर्षो तक पढाई करते हैं वैसे ही बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए आप को ट्रेनिंग लेने की आवश्यकता होगी।
और ट्रेनिंग आप को लेनी चाहिए चाहे वो किसी भी इंस्टिट्यूट से हो जंहा से आप को बेहतर लगे | क्यूंकि दुनिया में कुछ भी करने से पहले उसे सीखना पड़ता हैं जो की सच हैं.....और अगर आप बिना सीखे कुछ करते हैं तो क्या होता है आप को भी पता हैं.
अब अगर आप ट्रेनिंग लेने की प्लान कर ही रहे हैं तो फिर देर किस बात की 14 अक्टूबर 2017 से #MFI की 51 वी बैच की शुरुवात हो रही है | जंहा से आप अपने कैरियर की सुरुवात कर सकते हैं |
जो की आप के सपनो को पूरा करने में हरसंभव कोशिश करता हैं.
MFI भारत का एक मात्र इंस्टीट्यूट जो देता है नए कलाकारों को मौका जो की अब तक ३०० नए कलाकारों के सपनो को पूरा कर सिनेमा की दुनिया से रूबरू कराया हैं, और अब भी उसी कड़ी को जोड़ते हुवे नए कलाकारों की हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहा हैं।
ये भी पढ़े
क्वीन की रह पे चली तमन्ना भाटिया
बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरे पढ़ने के लिए बॉलीवुड न्यूज़ को ब्लॉगर और यूट्यूब पे सब्सक्राइब जरूर करे। ...
ताकि हर खबर पहुंचे आप तक। धन्यवाद |
|| बॉलीवुड न्यूज़ ||
A Complete Entertainment Magazine संपूर्ण मनोरंजन पत्रिका