अँधेरी स्थित ट्रीनिटी स्टूडियो में महेश्वर फिल्म्स इंटरनेशनल कृत उमड़ घुमड़ वर्षा ऋतू आई गाने की रिकॉर्डिंग के मौके पे खास मुलाकात हुई बॉलीवुड की पॉप्युलर सिंगर पामेला जैन निर्माता मनोज महेश्वर म्यूजिक डायरेक्टर संजय अलबेला जी से जंहा हमारे और आप सब के पसंदीदा न्यूज़ बॉलीवुड न्यूज़ के रिपोर्टर मिथुन जाम्भले मौजूद थे ,
जैसा की आप को गाने के टाइटल #उमड़घुमड़वर्षाऋतूआई से ही पता चल रहा होगा की आज कल आने वाले गानो से हटकर होगा ये गाना , जी हाँ आप बिलकुल सही सोच रहे हैं , आज कल के तरकते भड़कते धुन और गानों के दौर में ये गाना आप को ले जायेगा आप के पुराने यादो के बिच। .... जब आप बचपन में कागज के नाव और सावन के महीने में अपनों के बिच अपनी जिंदगी को पूरी आजादी के साथ जीते थे , और बारिश की एक एक बूंदो को अपनी पलकों और लबो पे रोकने की कोशिश करते थे ,
संगीत दिया हैं उभरते संगीत निर्देशक संजय अलबेला जी ने और गीत लिखा हैं हैं MFI FILM & TV Institute
अब आप सोंच रहे होंगे की अगर ऐसा हैं तो गाना कैसा होगा। .. आप बिलकुल भी अपने दिमाग पे जोर मत डालिये मै ही आप को बता देता हूँ की गाना कैसा होगा | दरअसल पुराने गानो की बात करे तो
O Sajna Barkha Bahaar Aayee फिल्म Parakh , और Meri Jaan Mujhe Jaan Na Kaho - फिल्म Anubhav के गाने तो सुने ही होंगे या फिर ऐश्वर्या राय स्टारर श्रेया घोषाल का गाया फिल्म
गुरु का गाना तो आप जरूर सुने होंगे | जी हाँ बरसो रे मेघा मेघा की बात कर रहा हूँ मै जी बिलकुल उसी टेस्ट का ये गाना है जो की MANN MUSIC ENTERTAINMENT से रिलीज किया जायेगा , उम्मीद है आप को बहुत पसंद आएगी |
आप को बता दें निर्माता मनोज महेश्वर हमेशा से नए कलाकारों के साथ काम करने के पक्ष में रहे हैं , और नए कलाकारों को ले कर कई फिल्म्स और एलबम्स का निर्माण कर चुके हैं , मनोज महेश्वर कहते हैं की जी तोर मेहनत और लगन से काम करने के बावजूद भी लाखो कलाकारों को काम नहीं मिलता , और उनके सपने कभी पुरे नहीं हो पाते। और उस नाकामयाबी का दुःख कितना होता है मै वो अच्छे से जनता हूँ इसलिए कोसिस करता हूँ की जितना हो सके नए कलाकारों को दुनिया के सामने लाऊँ और उनके सपनो को पूरा कर उनकी ख़ुशी मे शामिल होऊं ,
और इसीलिए मैंने 2004 में का निर्माण किया और तब से अब तक बिना झुके बिना रुके लगातार काम किये जा रहा हूँ , जिससे मै संतुष्ट हूँ |
बॉलीवुड की ताजातरीन और चटपटी खबरों के लिए
A Complete Entertainment Magazine
संपूर्ण मनोरंजन पत्रिका
A Complete Entertainment Magazine संपूर्ण मनोरंजन पत्रिका