क्या एक्टर / सिंगर ( कलाकार ) जन्मजात होते हैं ? ... कुछ लोग कहते हैं कि “ कोई एक्टिंग सीख नहीं सकता... लोग जन्मजात एक्टर होते हैं। “ जबकि कुछ लोग कहते हैं कि “ एक्टिंग सीखनी पड़ती है। आइये देखते हैं सॅच क्या हैं ?... यहाँ मैं सिर्फ़ अपने कुछ विचार रखना चाहता हूँ। मेरा मानना है कि दुनिया का हर आदमी एक्टर है। लेकिन फ़िल्मों या सीरियल में काम करने के लिए सीखना जरुरी हैं । आप ख़ुद सोचिए...जन्म से कोई भी कुछ बनकर पैदा नहीं होता । न कोई डॉक्टर पैदा होता है , न इंजीनियर , न नेता , न लुटेरा , न हलवाई और न ही एक्टर / सिंगर । समाज , परिवार के संस्कार और इन सबसे बढ़कर सम्बंधित व्यक्ति की दृढ़ इच्छा शक्ति (रुझान) ही महत्वपूर्ण पहलू हैं , जिससे कोई व्यक्ति कुछ बनता है। कुछ तो कारण होता ही है कि कोई कुछ चाहकर भी नहीं बन पाता !! इसी तरह एक्टर बनना रुचि , दृढ़ इच्छा शक्ति , जुनून , पुरुषार्थ और अवसरों को भुनाने की क्षमता पर निर्भर करता है। दरअसल एक्टिंग को लोग बहुत हल्के में लेते हैं । जैसे अगर किसी ने डॉक्टर बनने का सोचा हैं। तो वो ...
संपूर्ण मनोरंजन पत्रिका