अँधेरी स्थित ट्रीनिटी स्टूडियो में महेश्वर फिल्म्स इंटरनेशनल कृत उमड़ घुमड़ वर्षा ऋतू आई गाने की रिकॉर्डिंग के मौके पे खास मुलाकात हुई बॉलीवुड की पॉप्युलर सिंगर पामेला जैन निर्माता मनोज महेश्वर म्यूजिक डायरेक्टर संजय अलबेला जी से जंहा हमारे और आप सब के पसंदीदा न्यूज़ बॉलीवुड न्यूज़ के रिपोर्टर मिथुन जाम्भले मौजूद थे , जैसा की आप को गाने के टाइटल #उमड़घुमड़वर्षाऋतूआई से ही पता चल रहा होगा की आज कल आने वाले गानो से हटकर होगा ये गाना , जी हाँ आप बिलकुल सही सोच रहे हैं , आज कल के तरकते भड़कते धुन और गानों के दौर में ये गाना आप को ले जायेगा आप के पुराने यादो के बिच। .... जब आप बचपन में कागज के नाव और सावन के महीने में अपनों के बिच अपनी जिंदगी को पूरी आजादी के साथ जीते थे , और बारिश की एक एक बूंदो को अपनी पलकों और लबो पे रोकने की कोशिश करते थे , इस गाने के एक एक शब्द आप के कान में मिश्री घोल जायेंगे , जिसे अपने मधुर आवाज़ से सजाया हैं शाहिद कपूर स्टा...
संपूर्ण मनोरंजन पत्रिका